दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वाल्मीकि समाज के लोगों से मिले प्रकाश जावड़ेकर, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन - Valmiki society in delhi

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर वाल्मीकि समाज मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द उनके समाधान का आश्वासन दिया.

प्रकाश जावड़ेकर पहुंचे वाल्मीकि समाज मंदिर

By

Published : Oct 6, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू और विजेंद्र गुप्ता के साथ दिल्ली के वाल्मीकि समाज मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के संत बाबा खाक शाह की जयंती पर मंदिर में माथा टेका. जिसके बाद बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने वाल्मीकि समाज की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया.

प्रकाश जावड़ेकर पहुंचे वाल्मीकि समाज मंदिर

'जल्द होगा वाल्मीकि समाज की समस्याओं का समाधान'
बीजेपी के तीनों वरिष्ठ नेताओं ने ना सिर्फ बाबा खाक शाह की जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई बल्कि वाल्मीकि समाज की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की वाल्मीकि समाज की कुछ समस्याएं उनके सामने आईं हैं. उसका संज्ञान वह ले रहे हैं और जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

साथ ही जो वाल्मीकि समाज की मांग है उसके लिए भी कोई ना कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा. प्रकाश जावड़ेकर ने वाल्मीकि समाज के लोगों को सांसद हंसराज हंस के साथ अपने घर पर चर्चा के लिए न्योता भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details