नई दिल्ली:प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में लूटी गई रकम पर अभी भी संशय बना हुआ है. शनिवार को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओला कैब सवार दोव्यक्तियों से हथियारों के बल पर रुपए लूटे थे. आशंका है कि यह रकम फारवर्ड ट्रेडर्स की थी. दरअसल, लूट के बाद पीड़ित युवकों ने तिलक मार्ग थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी थी.
बताया जा रहा है कि पहले वह एफआईआर दर्ज नहीं करवा रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने पर केस दर्ज कराया था. तब उन्होंने दो लाख लूटे जाने की बात कही थी, लेकिन वारदात में शामिल 8 बदमाशों के पकड़े जाने पर उनसे करीब साढ़े नौ लाख रुपए बरामद हो चुके हैं. यह रुपए बदमाशों को अपने अपने हिस्से के रूप में मिले थे. यहीं से पुलिस को आशंका है कि सिर्फ दो लाख की लूट में इतना हिस्सा कैसे मिल गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में 50 लाख रुपए तक लूटे जाने की आशंका है. वारदात में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं.
कारोबारियों ने बना रखा है समूहःमध्य और उत्तरी दिल्ली में बड़ी संख्या में कारोबारी रहते हैं, जो अपना पूरा कारोबार कैश ट्रांजेक्शन द्वारा करते हैं. यहां हवाला का धंधा भी खूब चलता है. यहां फारवर्ड ट्रेडिंग भी खूब होती है. दरअसल, बड़े कारोबारी एक समूह बना लेते हैं और सब इसमें पैसे लगाते हैं. जरूरत पड़ने पर ये कारोबारी समूह के किसी भी सदस्य को कभी भी और कहीं भी मोटी रकम कैश उपलब्ध कराते हैं. जरूरत पूरी हो जाने पर कारोबारी इस रकम को समूह में फिर से जमा कर देते हैं. इस तरह से एक से दूसरे व्यापारी तक रोटेट होती रहती है, लेकिन इसका कोई सरकारी हिसाब किताब नहीं होता है.