नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में राशन लेने आई भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया. मेन रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. जिसको हटाने के लिए पुलिस बार-बार समझाने की कोशिश करती रही और अंत में एक पुलिसकर्मी ने भीड़ पर अंधाधुंध लाठिया भांजनी शुरू कर दी.
नरेला में राशन लेने आए लोगों पर पुलिसकर्मी ने बरसाईं लाठियां - नरेला में राशन के लिए भीड़
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में राशन लेने के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसकी वजह से सड़क पर जाम भी लग गया. पुलिस ने लोगों की भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने भीड़ पर अंधाधुंध लाठियां बरसानी शुरू कर दी.
![नरेला में राशन लेने आए लोगों पर पुलिसकर्मी ने बरसाईं लाठियां Policemen lathicharge on crowd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7256161-thumbnail-3x2-dsgh.jpg)
राशन लेने आई भीड़ पर पुलिसकर्मी ने बरसाई लाठियां
पुलिसकर्मी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान कुछ पुलिस अधिकारी लोगों को समझा रहे थे कि एक पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध लाठियां भांजनी शुरू कर दी. महिलाओं-बच्चों यहां तक कि बुजुर्ग लोगों की अनदेखी कर पुलिसकर्मी आंख बंद करके बस लाठियां चलाने लगा. वीडियो में आप खुद भी देखिए कि पुलिसकर्मी किस तरीके से महिलाओं तक पर लाठियां बरसा रहा है. जिनकी गलती बस इतनी है कि वो अपने और अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए राशन लेने यहां जमा हुए थे. लेकिन हाथ में लाठी आने के बाद इस पुलिसकर्मी ने उनकी पेट की भूख नहीं देखी और राशन की जगह लाठियों की बौछार कर दी.
फिलहाल अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि जिस पुलिसकर्मी ने पेट की भूख मिटाने के लिए राशन लेने आए महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठियां बरसाईं थी. उस पर कोई कार्रवाई की थी गई है या नहीं.