नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीचबाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना एरिया में दिल्ली पुलिस के जवान की बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक अमित कुमार नाम के शख्स को वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी गालियां दे रहा है और नशे में गलत हरकते कर रहा है. अमित कुमार ने इस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाया है.
अलीपुर थाने से पुलिसकर्मी ने नशे में की बदसलूकी दरअसल वीडियो बनाने वाले शख्स का आरोप है कि उसकी सब्जी की गाड़ी को पुलिसकर्मी की गाड़ी ने टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा नशे में धुत था और उसी एरिया का रहने वाला था. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और वीडियो बनाने वाले को धमकी भी दे रहा है.
वर्दी फाड़ने की कोशिश
इतना ही नहीं, वीडियो में पुलिसकर्मी खुद की वर्दी फाड़ने की कोशिश करता है और कहता है कि मैं अपनी वर्दी फाड़ लूंगा लेकिन वह वीडियो बनता देख वर्दी नहीं फाड़ता है. बाद में पुलिसकर्मी पास के अपने घर से वर्दी उतारकर सादे कपड़े में आकर फिर उस शख्स के साथ झगड़ा करता है. वीडियो बनाने वाले शख्स का आरोप है कि पुलिसकर्मी की गाड़ी में शराब की 2 पेटियां भी रखी हुई थी, जिसका उसने वीडियो बनाया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
'पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की'
इस मामले में वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि उसकी गाड़ी में शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने गाड़ी ठोकी बाद में बदसलूकी की. वहीं अभी तक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी लोगों की सेवा में जुटे हैं, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी पूरी छवि को भी धूमिल कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में दो गाड़ियों के मामूली एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है जिसमें पुलिसकर्मी का नाम शामिल नहीं है.