दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi : पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर दो बदमाशों को दबोचा, वीडियो आया सामने - बाहरी जिला पुलिस

बाहरी जिला पुलिस अपराध को रोकने के लिए इलाके में लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पाली जिले के निहाल विहार थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली अपराध समाचार
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 5, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 12:36 PM IST

नई दिल्ली : बाहरी जिला के निहाल विहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां हेड कांस्टेबल मनोज ने अपनी जान पर खेलकर एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हेड कांस्टेबल मनोज अपनी जान की परवाह किए बिना आरोपी को पकड़ रहे हैं.

पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर बदमाशों को दबोचा

दरअसल, एसीपी पश्चिम विहार आशीष कुमार के सुपरविजन और एसएचओ निहाल विहार मुकेश कुमार के गाइडेंस पर पुलिसकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीट एरिया में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पेट्रोलिंग कर रहे थे. रात करबी 10:00 बजे जब मच्छी चौक नाला रोड के पास पहुंचे तो उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो सफेद और लाल कलर की एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिसकर्मियों को देखकर वे दोनों भागने की कोशिश करने लगे.

हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने मोटरसाइकिल चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पीछे बैठा हुआ व्यक्ति भागने लगा. हेड कांस्टेबल मनोज ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया. इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए हेड कांस्टेबल ने आरोपी को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें :नरेलाः बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी की बहादुरी साफ देखी जा सकती है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान ध्यान सिंह और नवनीत के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इनसे पूछताछ में पांच आपराधिक वारदातों का खुलासा हुआ है, जिसमें वह लिप्त था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details