नई दिल्ली:सुभाष प्लेस थाना पुलिस चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वो दिल्ली से बाहर गया हुआ था तभी पड़ोसी ने उनको फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने आकर देखा तो उन्होंने पाया कि नब्बे हजार कैश एक लैपटॉप 2 मोबाइल एक कैमरा एक एलईडी एक टैब और एक हाथ में बांधने वाली घड़ी चोरी हो चुकी है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने देखा कि दो अनजान लड़के शिकायतकर्ता के घर के अंदर बाहर कर रहे हैं. एक ऑटो भी घर के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दे रहा था जांच करने पर पुलिस ने पाया कि ऑटो पर पीहू नाम का एक स्टीकर लगा हुआ है. इसी स्पीकर के आधार पर पुलिस ऑटो तक पहुंची और उसके बाद पुलिस ने कासिम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया.