नई दिल्लीःसिंघु बॉर्डर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा आंदोलनकारी किसानों के लिए पानी लेकर के पहुंचे. जहां सिंघु बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन पानी के टैंकरों के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा को रोक दिया.
सिंघु बॉर्डरः पुलिस ने सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा को वापस लौटाया
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की सहायता और उनको पीने के पानी का टैंकर पहुंचाने के लिए आए आप नेता सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा को पुलिस द्वारा लौटा दिया गया.
सिंघु बॉर्डर पर आप नेता
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस की अपील, हिंसा से जुड़े वीडियो कराएं उपलब्ध
सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा अपने साथ जल बोर्ड के टैंकर लेकर गये थे. वहां मौजूद पुलिस का कहना था कि सीमा वाहनों के लिए सील कर दी गई है. इसलिए दोनों नेताओं को बॉर्डर पार करने नहीं दिया गया. वहीं राघव चड्ढा ने दिल्ली पुलिस के रवैये को शर्मनाक बताते हुए कहा कि वे लोग प्रदर्शनकारियों को भूखा-प्यासा मारना चाहते हैं और यह मानवधिकार के खिलाफ है.