दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी में पुलिस कर्मियों का सम्मान, पर्यावरण बचाओ का संदेश - CAA

दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए दिल्ली पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका आयोजन बुराड़ी के स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने किया. साथ ही पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण भी पुलिस द्वारा किया गया.

Police personnel honored in Burari
बुराड़ी में पुलिस कर्मियों का सम्मान

By

Published : Dec 31, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए दिल्ली पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस आयोजन के दौरान बुराड़ी के स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने बुराड़ी थाने के सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. बता दें कि देश में पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को करारा जवाब देने और पुलिस का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

बुराड़ी में पुलिस कर्मियों का सम्मान

पुलिस पर पत्थरबाजी गलत
इस मौके पर समाजसेवी राम अवतार त्यागी ने कहा कि पुलिस हमारे समाज की सुरक्षा कवच है. अगर पुलिस न हो तो समाज में अव्यवस्था फैल जाएगी. पुलिस हमारी सुरक्षा में हमेशा तैयार रहती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इन पर पत्थर फेंकते हैं.

ये गणमान्य हुए सम्मानित
कायर्क्रम में सुरेश कुमार (थानाध्यक्ष तिमारपुर), पी.सी. यादव (थानाध्यक्ष वजीराबाद), रमन कुमार सिंह (थानाध्यक्ष बुराड़ी), अशोक कुमार (निरीक्षक अन्वेषण बुराड़ी), नरेश भाटिया (ATO बुराड़ी) के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर आयोजकों ने बुराड़ी थाना और उसके बाहर कई वृक्ष लगाकर पर्यावरण को भी बचाने का संदेश दिया. वहीं इस दौरान ऐसे वृक्ष लगाए गए जिनसे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details