नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए दिल्ली पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस आयोजन के दौरान बुराड़ी के स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने बुराड़ी थाने के सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. बता दें कि देश में पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को करारा जवाब देने और पुलिस का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
पुलिस पर पत्थरबाजी गलत
इस मौके पर समाजसेवी राम अवतार त्यागी ने कहा कि पुलिस हमारे समाज की सुरक्षा कवच है. अगर पुलिस न हो तो समाज में अव्यवस्था फैल जाएगी. पुलिस हमारी सुरक्षा में हमेशा तैयार रहती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इन पर पत्थर फेंकते हैं.