नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने घर का रास्ता भटक चुके एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कड़ी मशक्कत के बाद परिवार से मिलाया. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बुजुर्ग के परिवार को ढूंढने के लिए इलाके की कई आरडब्लूए, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय लोग और अखबार बेचने वाले वेंडर की मदद से बुजुर्ग के परिवार को तलाशा.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी इलाके में पुलिस ने एक बुजुर्ग को इधर-उधर घूमते देखा, जिनके पास पहचान के लिए कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं थे. बुजुर्ग की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन देखने से अच्छे घर के लग रहे थे. वह अपने बारे में कास जानकारी नहीं दे पा रहे थे. पुलिस ने बुजुर्ग से पूछने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने बारे में खास जानकारी नहीं दे पाए.
पुलिस ने बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए इलाके की कई रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और स्थानीय लोगों से काफी मदद ली, लेकिन पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने एसएचओ राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन मिलाप के तहत आगे कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग के बारे में और भी लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने बुजुर्ग का फोटो निकलवा कर इलाके के सभी थानों में सर्कुलेट किया, ताकि उनके बारे में कुछ जानकारी मिल सके या उनकी गुमशुदगी के बारे में किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई हो. इस बारे में भी कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं मिली.