नई दिल्ली: तीन साल बाद बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम उस घर के बाहर ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करने पहुंची. जहां देखा कि गली से लेकर घर तक में काफी बदलाव है. क्लोजर रिपोर्ट में यह साफ किया गया कि सामूहिक आत्महत्या मामले में इस साजिश के तहत वारदात को अंजाम नहीं दिया गया बल्कि यह एक हादसा था.
दुनियाभर में चर्चा का विषय बनने वाले बुराड़ी आत्महत्या मामले में आखिरकार क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई, जिसमें पाया गया कि इस मामले में कोई भी दोषी नहीं है. 11 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने किसी को भी दोषी नहीं माना.
इस पूरे मामले को पुलिस ने एक हादसा बताते हुए कोर्ट में घटना के तीन साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. पुलिस टीम की इन्वेस्टिगेशन में घर के मुखिया ललित की डायरी ने अहम भूमिका निभाई. ललित की डायरी में यह साफ लिखा हुआ है कि पूरा परिवार एकसाथ, एक ही दिन सामूहिक आत्महत्या की तैयारी कर रहा था.