नई दिल्ली:सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान लगातार अलग-अलग तरीके से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने 26 जनवरी को परेड करते हुए दिल्ली कूच करने की रणनीति बनाई है. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. इसी के चलते पुलिस ने मुकरबा चौक पर मॉक ड्रिल की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
किसानों की चेतावनी के बाद पुलिस सतर्क, मुकबरा चौक में की मॉक ड्रिल - दिल्ली पुलिस मुकबरा चौक में मॉक ड्रिल
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को परेड करते हुए दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. इसी के चलते पुलिस ने मुकरबा चौक पर मॉक ड्रिल की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
किसानों की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
किसान आंदोलन के चलते पहले से ही दिल्ली पुलिस तैयारियों का जायजा ले रही है. अब किसानों की नई चेतावनी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 26 जनवरी को बड़ा ट्रैक्टर मार्च करेंगे और लाल किले की तरफ कूच करेंगे. ऐसे में पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है. इसी के चलते भलस्वा इलाके में रेड लाइट के पास दिल्ली पुलिस ने मॉक ड्रिल की. जिसमें पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और उन्होंने जवानों द्वारा की गई तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही यह भी देखा गया कि किसान अगर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो किस तरीके से उनको रोका जाएगा.