दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनमोल बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के समयपुर बदली इलाके की पुलिस ने अनमोल बिश्नोई गैंग के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और 1 मैगज़ीन बरामद की है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात हेड कांस्टेबल इंदर और बिक्रम मुकरबा चौक, जीटीके रोड, पीएस समयपुर बदली पर पिकेट ड्यूटी कर रहे थे. लगभग आठ बजे दो लोग ऑटो में आए और पुलिस को देखकर दौड़ने लगे.

अनमोल बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनमोल बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2023, 5:53 PM IST

अनमोल बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के समयपुर बादली थाने की पुलिस ने सोमवार की रात अनमोल बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ पुलिस ने एक 15 साल के एक नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को डराने धमकाने के मकसद से दिल्ली आए थे, लेकिन किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के समयपुर बदली इलाके की पुलिस ने अनमोल बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और 1 मैगजीन बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात हेड कांस्टेबल इंदर और बिक्रम मुकरबा चौक, जीटीके रोड, पीएस समयपुर बदली पर पिकेट ड्यूटी कर रहे थे. लगभग आठ बजे दो लोग ऑटो में आए और पुलिस को देखकर दौड़ने लगे.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी

संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें रोका गया और उनकी जांच की गई. एक व्यक्ति के पास 9 एमएम की 1 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और 9 एमएम की मैगजीन मिली. साथ ही पुलिस ने इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा, जिसके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इन लोगों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इन लोगों को पिस्टल और कारतूस बरामद कराने वाला व्यक्ति मुकरबा चौक के नीचे खड़ा है. इनकी निशानदेही पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मनोज सालवी के तौर पर हुई.

पुलिस ने उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और 11 हजार पांच सौ रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों मनोज और जय वीर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 15 साल के इनके एक नाबालिक साथी भी पकड़ा. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देने के मकसद से आए थे, जो उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इन बदमाशों को गैंगस्टर अनमोल विश्नोई ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देने के लिए कहा था. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details