दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 15, 2023, 9:47 AM IST

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चलती गाड़ी में दो दोस्तों को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में दो दोस्तों को चलती गाड़ी पर स्टंट करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वीडयो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सलमान और राहुल के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वीडियो

गाजियाबाद/ नई दिल्ली: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चलती गाड़ियों में स्टंट करने के मामले और रील बनाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डालने के मामले नहीं थम रहे हैं. एक बार फिर सड़क पर चलती गाड़ी में स्टंट का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सलमान और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है.

खिड़की से बाहर निकला युवक:मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है, जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें चलती हुई गाड़ी में एक व्यक्ति खिड़की से बाहर निकल कर रील बनाई. इस वैगनआर गाड़ी से संबंधित यह रील वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पहले तो यह पता लगाया गया कि वीडियो कहां का है. जानकारी करने पर पता चला कि वीडियो मधुबन बापूधाम इलाके का है.

स्टंट के चक्कर में हो सकता था बड़ा हादसा:गाड़ी पर स्टंट के चक्कर में सड़क पर कोई हादसा भी हो सकता था. लोगों के लिए परेशानी भी यह गाड़ी बन गई थी. वीडियो में गाड़ी का नंबर दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के नाम सलमान और राहुल हैं और ये दोनों दोस्त हैं और गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस ने दी सख्त हिदायत:बीते दिनों गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड से लेकर अन्य मुख्य सड़कों पर स्टंट करने और रील बनाने के मामले कई बार सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर रखी है, जिसमें कहा है कि सड़क पर लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए इस तरह के स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने एक बार फिर से सख्त चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें ना करें, नहीं तो आर्थिक रूप से दंडित करने की कार्रवाई के अलावा गिरफ्तारी भी अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई गुहार, नहीं मिली छुट्टी तो कर लूंगी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details