दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्वाय पिस्टल दिखाकर घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Police caught two accused

looted Rs 47 lakh from a watch merchant: ट्वाय पिस्टल दिखाकर चांदनी चौक इलाके में घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:07 PM IST

डीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार मीणा

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में घड़ी व्यापारी से करीब 47 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर जालंधर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी हुई रक़म में से 13 लाख रुपये नगद, 6 लाख का गोल्ड एक बुलेट सहित 22 लाख रुपये की बरामदगी की है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस लूट की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश लगातार कर रही है.

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पिछले गरुवार को खिलौना एयरगन दिखाकर एक घड़ी व्यापारी से करीब 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. डीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित घड़ी व्यापारी श्याम गुप्ता दिल्ली के चांदनी चौक में पिछले काफी वर्षो से घड़ियों का थोक कारोबार कर रहे हैं. पिछले गुरुवार को दूसरी मंजिल पर स्थित उनकी फर्म के ऑफिस में कर्मचारी संजय बैठा हुआ था.

यह भी पढ़ें- Fake Doctors Case:मेडिकल सेंटर के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल में शिकायतें दर्ज, हुए कई खुलासे

शाम करीब पांच बजे कमलेश नाम का शख्स भुगतान करने पहुंचा. दोनों शख्स हिसाब मिलाने लगे. तभी करीब 5 बजे कुछ 3 बदमाश सामान खरीदने के लिए ग्राहक बन कर वहां पहुंचे और एक ट्वाय एयरगन व चाकू दिखाकर व्यापारी से करीब 47 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक सीसीटीवी फुटेज में हुई की पहचान के आधार पर इन आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए छापामारी करते हुए उन्हें जालंधर से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के ऊपर पहले भी लूटपाट के साथ ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्टरों के मामले में खुलासा, शादियों में बुकिंग लेकर किराए पर बीएमडब्ल्यू चलाता था नीरज, पूजा निकली दसवीं पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details