नई दिल्लीः उत्तरी जिला पुलिस ने तिमारपुर इलाके में सिगरेट से भरी गाड़ी की लूट की वारदात को 24 घंटे में सुलझा लिया है. तिमारपुर थाना पुलिस और लाहौरी गेट थाना पुलिस के सहयोग से लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंग का सरगना अकबर है, जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने लूटा हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया है. इसके अलावा, एक मारुति अर्टिगा कार और स्कूटी के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इस दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और जीपीएस ट्रैक कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, 22 मई को पुलिस को यह जानकारी मिली कि मार्लबोरो सिगरेट लेकर आ रही एक वैन में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति गाजियाबाद से 30 कार्टून मार्लबोरो सिगरेट लेकर दिल्ली के विजय नगर इलाके के लिए निकला था. जब वह सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचा, तभी तक मारुती आर्टिका कार ने उसे रोका और तीन बदमाशों ने ड्राइवर को जबरन कार से नीचे उतारकर सिगरेट से भरी हुई कार लेकर फरार हो गया. साथ ही ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बदमाश छीन कर फरार हो गए.