नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने महिला डॉक्टर से लूट मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला डॉक्टर की क्लीनिक पर डॉक्टर का मुंह बांधकर पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने वाले लुटेरे 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं. लूट की साजिश रचने वाला पिछले 10 साल से अपनी बेटी का इलाज महिला डॉक्टर से करा रहा था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.
आदर्श नगर एरिया में 16 फरवरी को देर शाम महिला डॉक्टर के साथ उसकी क्लीनिक में लूटपाट की घटना हुई थी. महिला डॉक्टर आदर्श नगर में चाइल्ड केयर क्लिनिक चलाती है. अचानक से तीन अनजान लोग क्लीनिक के अंदर आए और उन्होंने डॉक्टर के सिर पर पिस्टल रखकर और उसको मारने की धमकी देने लगे. तभी दूसरे शख्स ने टेप से डॉक्टर के मुंह को बांध दिया और उसके पॉकेट से उसका मोबाइल फोन निकाल लिया.
महिला डॉक्टर से लूट मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार इसी बीच महिला डॉक्टर की अटेंडेंट महिला और महिला डॉक्टर के पति ने क्लीनिक के बाहर चिल्लाना शुरू कर दिया और आसपास भीड़ भी जमा हो गई. भीड़ और लोगों को जमा होते देखकर लुटेरों को वहां से भागना पड़ा. पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को एक कार इस दिखाई दी जिसमें लुटेरे सवार होकर आए थे. कार तिमारपुर की संजय बस्ती के एक शख्स के नाम रजिस्टर है.
महिला डॉक्टर से लूट मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार इसे भी पढ़ें :साहब! स्कूटी में तेल अधिक लगता था इसलिए बाइक लूटी, जानिये इस बदमाश की कहानी
पुलिस ने तुरंत वहां पर रेड की और वहां से राहुल कुमार नाम के शख्स को पकड़ा. जिस ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया कि वह इस मामले में शामिल था. राहुल की पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में वेद प्रकाश जो कि मुकुंदपुर का रहने वाला है, दूसरा आरोपी राहुल जो कि तिमारपुर की संजय बस्ती का रहने वाला है, तीसरा आरोपी रोहित भी संजय बस्ती तिमारपुर का ही रहने वाला है और चौथा आरोपी अंश भी संजय बस्ती तिमारपुर का ही रहने वाला है. इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस, रस्सी, टेप, कटर और महिला डॉक्टर से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस क्राइम में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी सीज कर दिया है.