सराय रोहिल्ला में कारोबारी से लूटपाट के मामले में शामिल सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने गन पॉइंट पर लूटपाट करने के मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया था, जबकि तीन की तलाश की जा रही थी. जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से लूटपाट की बकाया रकम के साथ दो देशी कट्टे व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. दो आरोपियों शैलेन्द्र उर्फ लंबू, अशोक उर्फ बंटी पर सेंधमारी, चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत करीब दिल्ली और यूपी में दो दर्जन मामले दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार बर्तन मार्केट के एक कारोबारी ने सराय रोहिल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह स्कूटी से अपने घर अशोक विहार जा रहा था. उसी दौरान शास्त्री नगर इलाके में पीछे से बाइक पर आए 5 लोगों ने से उसे रोका और गन पॉइंट पर चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी छीन लिया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी पकड़ के लिए एसीपी सराय रोहिल्ला टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उनसे आरोपों की पड़ताल करनी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने 8 मार्च को वारदात में शामिल दो आरोपी रामेश्वर त्रिपाठी उर्फ लाला और रामनिवास रामनिवास उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये की नकदी और फोन बरामद किया था. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों शैलेंद्र उर्फ शैली उर्फ लंबू, अशोक उर्फ बंटी, देवेंद्र उर्फ सोनू की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-Liquor Smuggling in Delhi: स्पेशल स्टाफ ने दो शराब तस्करों को दबोचा, बीयर के कार्टून बरामद
पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए देवेंद्र को गिरफ्तार किया, पुलिस टीम ने उसके बैंक खाते से 70 हजार रुपये बरामद कर खाते को सील कर दिया. आरोपी देवेंद्र उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ इलाके का रहने वाला है. उसकी दोस्ती गाजियाबाद जेल में अन्य आरोपी अशोक, शैलेंद्र और शिवकुमार गिरी से हुई. पुलिस ने देवेंद्र की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अशोक, देवेंद्र और शैलेन्द्र को यूपी के गौतम बुद्ध नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी अशोक के पास से 30 हजार रुपये नगद व शैलेंद्र के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और कैश बरामद किए हैं.
आरोपी शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के हापुड़ इलाके का रहने वाला है. उस पर यूपी के हापुड़, मसूरी, धौलाना कासना, पिलखवा, सिंभावली थानों में अटेम्प्ट टू मर्डर, रॉबरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट के 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अशोक पर भी यूपी के पिलखुवा थाने में डकैती, रॉबरी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के सात अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी रामेश्वर त्रिपाठी पर भी दिल्ली के समयपुर बादली थाने में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस टीम वारदात में शामिल अन्य आरोपियों देवेंद्र और रामनिवास के अपराधिक संलिप्ताओं की पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-Liquor Smugglers Arrested: दिल्ली में शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 26 को अवैध शराब और बीयर की बोतलों के साथ धरा