दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

22 आपराधिक मामलों में नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Police arrested accused

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार थाने की पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सनी है. वह सदर बाजार इलाके का ही रहने वाला है. आरोपी सदर बाजार थाने का बीसी है और उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में रॉबरी, चोरी ओर सेंधमारी के 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: सदर बाजार थाना पुलिस ने एक शातिर पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक धारदार चाकू भी बरामद किया है. आरोपी नशे का आदी है और सदर बाजार का बीसी भी है. उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में रॉबरी, लूट, चोरी और सेंधमारी के 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पिछले साल ही एक साल की सजा पूरी कर जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया और वारदात के बाद मेरठ के बेगमपुर इलाके में छिपा हुआ था.


थाना सेक्टर 113 पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में स्ट्रीट क्राइम और बड़ी अपराधिक वारदातों को कम करने के लिए जिला पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए है और उनकी पहचान होने पर उनको जेल भी भेज रही है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने कई जेब तराश, ऑटो लिफ्टर, रॉबर्स व स्नैच को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसी कड़ी में सदर बाजार थाने की पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सनी है. वह सदर बाजार इलाके का ही रहने वाला है. आरोपी सदर बाजार थाने का बीसी है और उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में रॉबरी, चोरी ओर सेंधमारी के 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया, जिसका प्रयोग वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था. आरोपी एक साल की सजा पूरी कर जेल से बाहर आया और दोबारा दिल्ली के भीड़भाड़ बड़े बाजारों में रॉबरी, चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी कुछ समय से यूपी के मेरठ इलाके में छिपकर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:Child Burned by Cigarette: बहन ने 7 वर्षीय भाई को सिगरेट से दागा, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details