नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी हो गया. इसी बीच प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर ने दिल्ली सरकार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने दिल्ली सरकार के राशन वितरण प्रणाली पर सवाल खड़े किए और साथ ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए.
गुलाब सिंह राठौर ने दिल्ली सरकार की राशन प्रणाली पर किया सवाल उनका कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, वह उसको पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के तहत फायदा मिल सके, इसके लिए काम भी करेंगे और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है.
गुलाब सिंह राठौर को सौंपी गई जिम्मेदारी
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान लोगों का काम ठप पड़ा है जिसके कारण लोगों को आर्थिक समस्याओं से भी गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार की भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि वह जरूरतमंद लोगों तक इस योजना के जरिए फायदा पहुंचाए और इसीलिए इस योजना को और ज्यादा सक्रिय कर दिया गया है. जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर को सौपी गई है. गुलाब सिंह राठौर को इस योजना के अभियान का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
समय पर खुलेगी पोल
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ ने दिल्ली सरकार के राशन वितरण प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने बताया कि सरकार एक बहुत बड़ा सिस्टम होता है और उनके पास तमाम स्रोत हैं. इसके बावजूद भी दिल्ली के आम लोगों को राशन नहीं मिल पाना अपने आप में इस सरकार को नकारा साबित करती है.
आज जिस संगठन में मुझे प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिला है, मैं इस दायित्व के माध्यम से उन लोगों की आवाज बन कर दिल्ली सरकार को सावधान करता हूं या तो सरकार अपने सिस्टम को सुधारे या इस राज्य की जनता उन्हें इसका माकूल जवाब देगी और समय आने पर जल्द ही इस भ्रष्ट सरकार की पोल भी खुलेगी.