नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में गांव के लोग ही जल संसाधन निकाय का रख-रखाव कर रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए गांव के लोगों ने प्रयास शुरू किया है. कई साल पहले Delhi Government ने गांव के बीचों-बीच वाटर रिसोर्स बॉडी बनाया गया था. गांव के लोगों ने ही पेड़-पौधे लगाकर भू-जलस्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए मेहनत की है.
राजधानी दिल्ली में पीने के पानी का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई जगह पर तो भू-जलस्तर इतना नीचे पहुंच गया कि लोग जमीन के नीचे का पानी पीने में इस्तेमाल तक नहीं कर पाते. दिक्कत इतनी ज्यादा है कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है, क्योंकि भू-जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है.
दिल्ली के Tigipur Village के लोगों ने वाटर रिसोर्स बॉडी की देखरेख शुरू की. दिल्ली सरकार ने पानी के घटते स्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों को फिर से विकसित किया. यह जगह कई साल पहले Delhi Government द्वारा बनाई गई, जिसके बाद तिगीपुर गांव के लोग दिल्ली सरकार पर निर्भर नहीं रहे और इस तालाब का रख-रखाव खुद ही किया. गांव के लोगों को चिंता हुई कि कहीं दिल्ली के बाकी इलाकों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी पीने के पानी की किल्लत न होने शुरू हो जाए. इसीलिए उन्होंने इस Water Resource Body को समय देना शुरू किया.
तिगीपुर गांव के लोगों ने गांव का वाटर लेवल कम न हो. इसलिए तालाब का रख-रखाव किया, जहां रेतीली जमीन को ठीक करके आसपास कई पेड़-पौधे लगाए गए. अब बारिश का पानी जैसे ही यह जमा होता है, जमीन उस पानी को कुछ ही मिनटों में सोख लेती है, जिससे भूजल स्तर बरकरार रहता है.
तिगीपुर गांव और आसपास के कई गांव में पानी की कई सालों तक कोई किल्लत नहीं होने की उम्मीदें हैं. इस जगह का इस्तेमाल अब गांव वासी सुबह और शाम के वक्त वॉक के लिए भी करते हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं. इससे उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है और हरियाली के बीच में उन्हें अच्छी ऑक्सीजन भी मिलती है.
ये भी पढ़ें-'30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान