नई दिल्ली:पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पिलरों को अब उन खिलाड़ियों की तस्वीरों से सजाया गया है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह तस्वीरें उत्तरी नगर निगम द्वारा मधुबन चौक से पीतमपुरा मेट्रो स्ट्रेशन के खंबों पर बनाई गई हैं. इन तस्वीरों से निश्चत तौर पर देश के उन युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जो देश का नाम रोशन करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
मेट्रो स्टेशन के पिलरों में ओलंपिक खिलाड़ियों की तस्वीरें मेट्रो के पिलरों में यहां शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले उन खिलाड़ियों की तस्वीरें सबसे पहले बनाई गईं, जिन्होंने अलग-अलग मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. इस तरह नीरज चोपड़ा की तस्वीर सबसे पहले पिलर पर बनाई गई है, जिन्होंने जेवलीन में गोल्ड मेडल जीता है. उसके बाद बजरंग पुनिया, रवि दहिया, छेनूबाई, पी.वी. सिंघु व भारतीय हॉकी टीम में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की भी तस्वीर पिलर पर देखने को मिल रही है.
सोनू सूद होंगे 'देश के मेंटर्स' प्रोग्राम के ब्रांड एम्बेसडर, दिल्ली सरकार जल्द करेगी लॉन्च
स्थानीय निगम पार्षद अंजू जैन ने बताया मेट्रो पिलर्स पर तस्वीरें बनाने का काम CSR द्वारा किया जा रहा है, इस काम मे नगर निगम का कोई फंड नहीं लगा है. इन खिलाड़ियों की तस्वीरों को देखकर यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति का सिर गर्व से ऊंचा हो रहा है. वहीं यहां से गुजरने वाले खिलाड़ी भी रुक-रुक कर इनकी तस्वीरों को देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली के तमाम मेट्रो प्लस पर उन तमाम खिलाड़ियों की तस्वीरों को बनाया जाएगा, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जाकर भाग लिया और देश का नाम रोशन किया.
फिलहाल मधुबन चौक पीतमपुरा, कन्हैया नगर और बिटेनिया मेट्रो स्टेशन पर इस तरह की तस्वीरें स्वच्छता अभियान के तहत बनाई जा रही हैं और जनता जमकर इस काम की सराहना कर रही है.