नई दिल्ली: वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना इलाके में बीती रात पेट्रोल डलवाने के बाद पेमेंट और सही तरीके से पेट्रोल नहीं डालने की बात पर एक सिख युवक का पेट्रोल पंप कर्मी से झगड़ा हुआ इसके बाद से सिख समुदाय के लोग प्रोटेस्ट कर रहें हैं.
आरोप यह है कि बीती रात युवक पेट्रोल डलवाने आय्या और इसी दौरान पेट्रोल पंप कर्मियों ने जिनकी संख्या 8 से 10 बताई जा रही उन्होंने मिलकर सिख युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान सिख युवक की पगड़ी खुल गयी, जिसके बाद आसपास के इलाके में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे पहले पेट्रोल पंप पर और फिर नाराजगी व्यक्त करने के लिए विकासपुरी थाने पर आ पहुंचे और काफी शोर-शराबा किया. साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की.
देर रात तक विकासपुरी थाने पर यह लोग डटे रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे. पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद यह लोग वहां से निकले लेकिन गुरुवार सुबह फिर से काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग पेट्रोल पंप पर जमा हुए. इस बीच लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर पेट्रोल पंप को बंद कर वहां के कर्मचारी फरार हो गए. एहतियातन विकासपुरी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर ड्यूटी देना शुरू कर दिया ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके. काफी देर तक शोर-शराबे और नारेबाजी होती रही, फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार दोषी पेट्रोल पंप कर्मियों की तलाश जारी है. इस आश्वासन के बाद शोर शराबा खत्म हुआ.