दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामघाट पर गंदगी का अंबार, गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई यमुना में डुबकी - वजीराबाद घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

वजीराबाद इलाके के रामघाट पर आज गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. दिल्ली के बाहर से भी श्रद्धालु पहुंचे. स्थानीय लोग यमुना किनारे रामघाट पर लगी गंदगी को देखकर हुए मायूस हुए.

रामघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
रामघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By

Published : Jun 20, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद के रामघाट पर आज गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. दिल्ली के बाहर से भी श्रद्धालु पहुंचे. स्थानीय लोग यमुना किनारे रामघाट पर लगी गंदगी को देखकर मायूस हुए.


यमुना के गंदे पानी में लगाई डुबकी

गंगा दशहरा के मौके पर सुबह से लेकर शाम तक आज यमुना किनारे श्रद्धालुओं के स्नान के लिए आने का सिलसिला जारी रहा. वजीराबाद के राम घाट पर जो श्रद्धालु यमुना में स्नान करने के लिए आए थे. यहां की गंदगी देखकर उन्हें मायूसी हुई. गंदगी इतनी ज्यादा कि यमुना का पानी पूरा काला दूषित दिखाई दे रहा है.

रामघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

ये भी पढ़ें-JNU के विनोद ने कर दिया कमाल, Guinness Book of World Records में 9 बार दर्ज कराया नाम

वजीराबाद के रामघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

आज गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोग गंगा घाटों पर एकत्र होकर डुबकी लगाते हैं. इसी के चलते आज वजीराबाद के राम घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है. गंगा दशहरा हिंदुओं की आस्था का त्यौहार है. आज वजीराबाद के रामघाट पर स्नान करने के लिए हजारों लोग पहुंचे जिन्होंने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई लेकिन घाट पर व्यवस्था की कमी थी.

ये भी पढ़ें-Old Man Beaten Case : उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया


रामघाट पर दिखा व्यवस्था का अभाव

दिल्ली के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक रामघाट में किसी भी तरीके की सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रही हैं. यहां न तो महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की कोई जगह है और न ही शौचालय की कोई व्यवस्था. साथ ही साथ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. सफाई न होने के चलते यमुना का पानी नाले के पानी की तरह दिखाई दे रहा था, लेकिन फिर भी लोगों की आस्था भारी पड़ी. लोगों ने यमुना में न सिर्फ डुबकी लगाई बल्कि पूजा अर्चना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details