नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसी स्थिति में दिल्ली ही नहीं एशिया की आजादपुर में बनी सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी में इस समय काम को लेकर लोगों की भीड़ मंडी के बाहर लगी हुई है. आमतौर पर सामान्य दिनों में मंडी के अंदर पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, लेकिन अब मंडी खाली पड़ी है. मंडी में समान लेने वाले लोगों की भीड़ मंडी के बाहर लगी हुई है.
दो शिफ्ट में हो रहा है मंडी में काम
आजादपुर मंडी में लोग सुबह से ही अपना मंडी का पास लेकर लाइन में लग जाते हैं. मंडी के बाहर दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सिविल डिफेंस ओर मंडी के गार्ड व्यवस्था बनाने में लगे हुए है ताकि भीड़ ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. लॉकडाउन की वजह से मंडी में दो शिफ्ट में काम हो रहा है. सुबह छह बजे से ग्यारह बजे और शाम के समय दो बजे से सात बजे तक.
मंडी से फल और सब्जियां बड़ी मात्रा में उठाने वाले दुकानदारों की लाइन दोनों समय लगती है. यहां से ये लोग समान खरीदकर इलाके के दूसरे दुकानदारों को बेचते हैं. जिससे मंडी में भीड़ ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके. उसके बाद दूसरे दुकानदार गलियों में फल और सब्जियां बेचते हैं.