नई दिल्ली:राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में लगभग 30-40 झु्ग्गियों में आग लगने के 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक पीड़ितों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिली (people in jahangirpuri slums did not get any help) है. हादसे के बाद यहां रहने वाले परिवार, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. घटना में इन लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसके बाद इनके लिए सामान्य जीवन यापन करना भी कठिन हो गया है.
इस बारे में लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की सहायता उन्हें नहीं मिली है. बता दें कि बीते 4 तारीख को दिल्ली नगर निगम चुनाव हुए हैं, जिसके पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग आ रहे थे लेकिन अब जब उन्हें मदद की जरूरत है तो कोई नजर नहीं आ रहा है. इसे देखकर लोग नाराज भी हैं और उदास भी.