नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा के मुकंदपुर गली नंबर 4 हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जलभराव की समस्या से ना सिर्फ राहगीर परेशान हैं, बल्कि दुकानदार भी परेशान हैं. आलम ये है कि कई महीनों से यहां दुकाने नहीं खुलीं हैं. लोगों का कहना है कि जलभराव से बीमारी का खतरा तो है ही साथ बदबू से भी हम परेशान हैं. आने-जाने के लिए लोग दिवार का सहारा लेते हैं तब किसी तरह से गली से गुजर पाते हैं.
जलभराव के चलते लोग परेशान पढ़ें-साउथ एमसीडी: नहीं हो रही थी कम्युनिटी हॉल्स की बुकिंग, निगम ने घटाए 21 के रेट
लोगों का कहना है कि स्थानीय निवासी निगमपार्षद अजय शर्मा को कई बार शिकायत दे चुके हैं ,लेकिन पानी की निकासी ना अभी तक नहीं करवाई गई है. और निगमा रवैया मायूस करने वाला है. ऐसे में निश्चित पर नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल उठता है कि इतने महीने गुजर जाने के बाद भी अब गली का काम क्यों नहीं करवाया गया. लोगों का कहना है कि यहां के निगमपार्षद अजय शर्मा और विधायक दिल्ली में हो रहे उपचुनाव में प्रचार प्रसार करने में व्यस्त थे और उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं था.
पढ़ें-जेएनयू में नये कुलपति की मांग तेज, जानिए वजह