दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब, लोगों को हो रही परेशानी

दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. मामला मंगोलपुरी के आर ब्लॉक का है. यहां लोगों को आने जाने में डर लगता है. इतना ही नहीं टूटी हुई सड़क होने के कारण लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं.

delhi news hindi
मंगोलपुरी इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब

By

Published : Oct 29, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में सरकारी रोड इनदिनों अंधेरे में डूबा रहता है. लाइट नहीं होने के कारण सड़कों पर अंधेरा फैला हुआ है. मंगोलपुरी के आर और एस ब्लॉक समेत कई सड़कों पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर कंपनी में शिकायत भी दर्ज करवाई हुई है, लेकिन विभाग और सरकार के नुमाइंदों को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है.

लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में महिलाओं को अकेले निकलने में डर लगता है. इलाके में आपराधिक गतिविधियां होती हैं. सड़कों की स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है. प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. महिलाएं, बच्चे ओर बुजुर्ग को इस रास्ते पर चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि अपराधी इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा टारगेट करते हैं. अहले सुबह लोग पार्क में घूमने के लिए जाते है तो भी असामाजिक तत्वों का डर रहता है कि कहीं किसी के साथ लूट न हो जाए.

मंगोलपुरी इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से टेक ऑफ के समय निकली चिंगारी, बाल बाल बचे यात्री

हैरानी की बात यह है कि टाटा पावर का जोनल ऑफिस मंगोलपुरी में ही मौजूद है. सड़क पर अंधेरे के कारण कई बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. सुबह सैर के लिए जल्दी उठने वाले बुजुर्ग और कामकाजी महिलाएं भी अकेले आने जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार की राह पर चली एमसीडी, आज होगी एमसीडी की मेगा पीटीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details