नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में सरकारी रोड इनदिनों अंधेरे में डूबा रहता है. लाइट नहीं होने के कारण सड़कों पर अंधेरा फैला हुआ है. मंगोलपुरी के आर और एस ब्लॉक समेत कई सड़कों पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर कंपनी में शिकायत भी दर्ज करवाई हुई है, लेकिन विभाग और सरकार के नुमाइंदों को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है.
लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में महिलाओं को अकेले निकलने में डर लगता है. इलाके में आपराधिक गतिविधियां होती हैं. सड़कों की स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी है. प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. महिलाएं, बच्चे ओर बुजुर्ग को इस रास्ते पर चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि अपराधी इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा टारगेट करते हैं. अहले सुबह लोग पार्क में घूमने के लिए जाते है तो भी असामाजिक तत्वों का डर रहता है कि कहीं किसी के साथ लूट न हो जाए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से टेक ऑफ के समय निकली चिंगारी, बाल बाल बचे यात्री