नई दिल्ली:मानसून आते ही हर साल दिल्ली में नालों की खराब हालत और सड़कों में जलभराव जैसी समस्याएं आम रहती है. ऐसा ही हाल बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके का है. यहां पर पिछले कई दिनों से नालों की सफाई नहीं हुई है. ऐसे में लोग डर रहे हैं कि अब मानसून के आगाज के साथ इसकी हालत बद से बदतर न हो जाए.
मुकुंदपुर इलाके में कई दिनों से नालों की नहीं हुई सफाई
मानसून में ओवरफ्लो होने का डर
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके में बने हुए नाले की सफाई पिछले कई महीनों से नहीं हुई है. जिसकी वजह से लोगों को डर है कि मानसून की एक ही बारिश यहां के लोगों का जीना दुश्वार न कर दें. लोगों को डर है कि नालों की सफाई ना होने की वजह से ओवरफ्लो की समस्या न बढ़ जाए और सड़कों पर गंदा पानी न भर जाएं. गंदगी इस कदर है कि नीचे का पानी तक दिखाई नहीं दे रहा है.
विधायक से सफाई कराने की अपील
मुकुंदपुर वार्ड नंबर-10 की निगम पार्षद और सिविल लाइंस की डिप्टी चेयरमैन कल्पना झा ने इस समस्या को लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से इस नाले की सफाई नहीं हुई है. दरअसल ये नाला दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग के अंदर आता है. यही वजह है कि निगम पार्षद कल्पना झा दिल्ली सरकार पर इस नाले की सफाई ना होने का ठीकरा फोड़ रही है. उनका कहना है कि पहले ही दिल्लीवासी कोरोना की मार झेल रहे हैं और ऐसे समय में अगर दिल्ली सरकार ने बड़े नालों की सफाई नहीं कराई तो आने वाले समय में लोगों को और भी कई समस्याओं और बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने इलाके के विधायक संजीव झा से जल्द नाले की सफाई कराने की मांग भी की है.
जारी है राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
मानसून से निपटने के लिए नालों की सफाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. निगम खुद चाहे कितनी लापरवाही कर रहा हो लेकिन मौका मिलने पर दिल्ली सरकार को घेरने से नहीं चुकता. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच स्थित का सीधा नुकसान आम जनता को ही हो रहा है.