दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के वार्ड नंबर 31 नांगल ठाकरान में लोगों ने नहीं किया मतदान, नेताओं से हैं नाराज - nangal thakran people boycotted mcd election

दिल्ली में वार्ड नंबर 31 नांगल ठाकरान में लोगों ने वोट न डालकर (people did not vote in nangal thakran) चुनाव का बहिष्कार किया. यहां के लोगों ने मतदान न करने का कारण बताया कि वे नेताओं ने नाराज हैं इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया.

people did not vote in nangal thakran
people did not vote in nangal thakran

By

Published : Dec 5, 2022, 12:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रविवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बढ़-चढ़कर मतदान किया. लेकिन बवाना विधानसभा के वार्ड संख्या 31 नांगल ठाकरान में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार (people did not vote in nangal thakran) किया. बवाना विधानसभा में कटेवरा गांव के वार्ड नंबर 31 नांगल ठाकरान में 3 मतदान केंद्र 17, 18 और 19 पर मतदाताओं ने वोट नहीं डाले और यहां पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने कहा कि यह बहिष्कार उन लोगों को सबक सिखाने के लिए है जो चुनावी वादे कर के उन्हें पूरा नहीं करते और अगले चुनाव में फिर हाथ जोड़कर वोट मांगने आ जाते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इसी कारण उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इससे पहले यहां पर लोगों ने पंचायत में यह निर्णय लिया था कि नांगल ठाकरान के लोग चुनाव में दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. इतना ही नहीं, यहां के निवासियों ने किसी पार्टी का टेबल भी नहीं लगने दिया और एक निर्दलीय व्यक्ति का टेबल लगाकर उसे ही अपना प्रत्याशी बनाया.

यह भी पढ़ें-MCD Election: पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े वोट, 50 फीसदी मतदान

देखा जाए तो जिस तरीके के नांगल ठाकरान के रहने वाले लोगों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान न कर के अपनी नाराजगी जताई है, यह राजनीतिक दलों के लिए विचार करने का विषय है. अब इसका असर वोट प्रतिशत और राजनीतिक दलों के नेताओं पर कितना पर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बता दें कि दिल्ली में नगर निगम के लिए चुनाव रविवार को संपन्न हुए और आगामी 7 तारीख मतगणना के बाद चुनाव का फैसला आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details