नई दिल्ली: पठानकोट हमले में शहीद जवानों का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों के कैंप पर हमला करके लिया है. जिसके बाद देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली मुकुंदपुर इलाके में लोगों ने रंग अबीर से होली खेलकर और पटाखे जलाकर जश्न मनाया.भारतीय सेना की कार्रवाई की खुशी सड़कों पर नजर आई. लोक कल्याण बुद्धा फाउंडेशन और स्थानीय लोगों ने कई किलोमीटर तक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीर यात्रा निकाली.
पठानकोट हमले का जिस तरीके से भारतीय सेना ने बदला पाकिस्तान से लिया है उसको देखते हुए पूरे देश में खुशी और जोश की लहर सी जाग गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई ढोल नगाड़ों पर लोग थिरक रहे हैं तो मुकुंदपुर में होली से पहले ही दुश्मन पर हमले की खुशी रंग अबीर के साथ मनाई जा रही है.