नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में ई-रिक्शा चालक से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन झपटमारों को भीड़ ने जमकर पीटा. फिर उन्हें बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाया. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो न तो वहां झपटमार मिले और न ही उन्हें पीटने वाले लोग. बताया जा रहा है कि लोगों ने झपटमारों के कपड़े जला दिये और फिर भगा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब 12 बजे तीन झपटमारों ने एक ई-रिक्शा चालक से मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन ई-रिक्शा चालक के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने भाग रहे तीनों झपटमारों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी. तीनों को निर्वस्त्र करने के बाद हाथ बांधकर डंडे से पिटाई की. बाद में उनके कपड़ों को आग के हवाले कर दिया गया.