दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन झपटमारों को सड़क पर नंगा दौड़ाया, भीड़ ने पीटा, कपड़े जलाए - झपटमारों को सड़क पर नंगा दौड़ाया

दिल्ली के नरेला इलाके में ई-रिक्शा चालक का मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन झपटमारों को भीड़ ने निर्वस्त्र कर जमकर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में ई-रिक्शा चालक से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन झपटमारों को भीड़ ने जमकर पीटा. फिर उन्हें बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाया. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो न तो वहां झपटमार मिले और न ही उन्हें पीटने वाले लोग. बताया जा रहा है कि लोगों ने झपटमारों के कपड़े जला दिये और फिर भगा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब 12 बजे तीन झपटमारों ने एक ई-रिक्शा चालक से मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन ई-रिक्शा चालक के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने भाग रहे तीनों झपटमारों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी. तीनों को निर्वस्त्र करने के बाद हाथ बांधकर डंडे से पिटाई की. बाद में उनके कपड़ों को आग के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में लुटेरी महिलाओं ने मम्मी की कसम देकर मांगा खुल्ला, फिर पर्स लेकर हो गई फरार

इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11.56 बजे पुलिस को बदमाशों को पकड़े जाने और उनकी पिटाई करने की सूचना मिली थी. नरेला थाना प्रभारी, पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से तीनों झपटमारों को छुड़ाकर हिरासत में लिया और साथ ही इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया. शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने बरामद की है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में जगुआर कार का शीशा तोड़कर बैग चुराया, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Last Updated : Jan 14, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details