दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से बिगड़ा लोगों का बजट - पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

देश में पेट्रोल, डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. दामों में लगातार इजाफे के कारण लोगों पर भी काफी असर पड़ा है. इसकी वजह से लोग सरकार से काफी नाराज हैं.

People are facing problem due to petrol, diesel & LPG rate hikes
पेट्रोल, डीजल के दाम बढे

By

Published : Feb 15, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 5:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत देश में पेट्रोल, डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफे के कारण लोगों की जेब का बजट भी बिगड़ रहा है. अब लोग जरूरत की वस्तुओं के रेट बढ़ने से परेशान होने के साथ-साथ सरकार से नाराज भी नजर आ रहे हैं.

लोग सरकार से भी नाराज नजर आ रहे हैं.

दाम बढ़ने से बिगड़ा लोगों का बजट

डीजल व पेट्रोल के दाम पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते दामों के कारण लोग प्रशासन से नाराज है. लोगों का कहना है कि खेती से लेकर के ट्रांसपोर्ट तक के सब काम महंगे हो गए हैं. हर रोज प्रयोग में आने वाली जरूरी वस्तुओं जैसे पेट्रोल, डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब भी बढ़े हैं और पहले भी दो बार बढ़ चुके हैं. इसके चलते लोग सरकार से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-जानिए, जीएसटी लगने के बाद क्या होगी पेट्रोल की कीमत

लोगों ने सरकार से की लगाम लगाने की मांग

अलीपुर एरिया में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए लोगों ने बढ़े हुए दामों को लेकर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही सरकार से मांग की कि सरकार इन दामों में हो रही बढ़ोतरी पर लगाम लगाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

Last Updated : Feb 15, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details