दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अस्पताल का 'ऑपरेशन': 'दवाइयां नहीं, मशीनें ख़राब..किसी भी वक्त गिर सकती है इमारत'

दिल्ली का हिंदू राव अस्पताल दवाइयों की भारी कमी से जूझ रहा है. कई मशीनें भी खराब हो चुकी हैं, इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हिंदू राव अस्पताल

By

Published : Jun 28, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल में इन दिनों दवाइयों की कमी से मरीज परेशान हैं. दूसरी तरफ अस्पताल की मशीनें भी सही से काम नहीं कर रही हैं.

अस्पताल की हालत बताते हुए डॉ. पीयूष

मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मेंबर डॉ. पीयूष ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अस्पताल की परेशानियों के बारे में बताया.

'अस्पताल में है दवाइयों की कमी'
बातचीत के दौरान डॉ. पीयूष ने बताया कि अस्पताल की हालत हर दिन खराब होती जा रही है. बिल्डिंग की हालत तो ऐसी है कि कभी भी भरभरा कर गिर सकती है.

खासतौर पर उन जगहों की जहां पर डॉक्टर बैठते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर दवाइयों की भारी कमी है. जिस वजह से ज्यादातर डॉक्टर मरीजों के लिए बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं.

कई बार अस्पताल में दवाइयां ना मिलने के कारण मरीजों के परिजन, डॉक्टर्स के साथ बहस करने लगते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इमरजेंसी वार्ड में खराब मशीनों की कंप्लेंट भी की है लेकिन अभी तक उन मशीनों को ठीक नहीं कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details