नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल में इन दिनों दवाइयों की कमी से मरीज परेशान हैं. दूसरी तरफ अस्पताल की मशीनें भी सही से काम नहीं कर रही हैं.
मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मेंबर डॉ. पीयूष ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अस्पताल की परेशानियों के बारे में बताया.
'अस्पताल में है दवाइयों की कमी'
बातचीत के दौरान डॉ. पीयूष ने बताया कि अस्पताल की हालत हर दिन खराब होती जा रही है. बिल्डिंग की हालत तो ऐसी है कि कभी भी भरभरा कर गिर सकती है.