नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली को पेरिस बनाने का दावा कई बार करती है, लेकिन उन दावों की पोल दिल्ली की बदहाली की तस्वीरें अक्सर खोलती रहती हैं. ताजा मामला दिल्ली के बदरपुर बस टर्मिनल का है, जहां पर अक्सर गंदगी का अंबार रहता है. यहां से कई-कई दिनों तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है. जिससे बस टर्मिनल में बदबू आती है.
बदरपुर बस टर्मिनल से अपनी यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि बदरपुर बस टर्मिनल में साफ-सफाई की कमी है. यहां पर कई-कई दिनों तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है. जिससे बदबू आती है और आने -जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.लोगों का कहना है कि यहां कूड़ा ही कूड़ा रहता है और जब बारिश होती है तो कूड़ा कीचड़ में बदल जाता है. नगर निगम चुनाव में पिछली साल दिल्ली में साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा था. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में आई थी और उसे जीत भी हासिल हुई थी, लेकिन निगम की सत्ता में आम आदमी पार्टी के आने के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.