रोहिणी इलाके में नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत नई दिल्लीः रोहिणी की 152 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों की प्रतिनिधि संस्था रोहिणी फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस ने इलाके के नवनिर्वाचित निगम पार्षदों (newly elected corporators in Rohini) का भव्य स्वागत किया. इसमें विधायक विजेंद्र गुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि रहे. प्रशांत विहार स्थित अग्रवाल भवन में यह समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान सभी सोसाइटियों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
नवनिर्वाचित निगम पार्षदों के बीच में रोहिणी के सभी समस्याओं को भी रखा. यहां रोहिणी की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर थी, जहां आश्वासन दिया गया कि जल्द अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने को लेकर काम शुरू किया जाएगा, जिससे रोहिणी की लगभग आधे से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा और पूरे रोहिणी की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
पार्कों की साफ-सफाई की देखरेख पर भी चर्चा की गई और निगम पार्षदों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द इन मुद्दों पर भी काम करके सभी समस्याओं का निवारण करेंगे. रोहिणी फेडरेशन की तरफ से प्रधान आर्य मुनि, महासचिव डॉ. एस. एल. सागर, कोषाध्यक्ष नेपाल सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संचालित किया. प्रशांत विहार रोहिणी में रोहिणी फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारा निगम चुनाव में रोहिणी विधानसभा के नवनिर्वाचित निगम पार्षदों को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि विधायक विजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे. रोहिणी फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस पिछले कई वर्षों से रोहिणी में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, जिसमें मुख्यतः रोहिणी की कई सोसायटी को कूड़ा मुक्त करना मुख्य है. संस्थान द्वारा सोसायटियों में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं का भी निदान करवाने का हरसंभव प्रयास करती है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की मंच संचालिका अनामिका ने बेहतरीन मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.