नई दिल्ली:रोहिणी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पर सोमवार को कई अभिभावक इकठ्ठा हुए और स्कूल के समर्थन में अपनी आवाज उठाई. दरअसल कुछ दिनों पहले कुछ अभिभावक बढ़ती हुई फीस को लेकर इस मामले में न्यायालय तक पहुंचे और लगातार स्कूल का विरोध कर रहे थे. इसके बाद कोर्ट ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी.
अब इस मान्यता रद्द करने के फैसले के बाद कुछ अभिभावक आगामी सत्र में अपने बच्चों को कहीं दूर के ब्रांच में भेजने को लेकर अभी से चिंतित हो गए हैं और स्कूल के समर्थन में उतर आए हैं. स्कूल की मान्यता रद्द करने के खिलाफ स्कूल के बाहर एकजुट हुए अभिभावकों ने आवाज उठाई. सरकार और स्कूल के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इसलिए अभिवावकों के साथ स्कूल के टीचर भी स्कूल के समर्थन में आ गए हैं.
दरअसल, स्कूल की मनमानी को लेकर कुछ अभिवावकों ने एकजुट होकर स्कूल के खिलाफ शिकायत की थी. अभिभावकों के विरोध के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर स्कूल की फीस बढ़ा दी गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए इस स्कूल को ही बंद करने का फरमान दे दिया गया, जिसके बाद अब बच्चों का भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है.