नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी मुखमेलपुर इलाके में फिर से तेंदुआ देखा गया. कुछ दिन पहले GT करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में तेंदुए की मौत के बाद लोग अपने आप को सुरक्षित समझ रहे थे. लेकिन बीती रात फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में डर और दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी भी मुखमेलपुर गांव में जांच करने पहुंचे. तेंदुए के पैरों के निशान को देखकर वन विभाग के अधिकारियों ने भी इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि की.
खेतों में काम करने वाले किसान समय-समय पर गंधक पोटाश जलाकर और ग्रामीण युवा ग्रुप में निकल कर पूरे गांव को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. वन विभाग से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर तेंदुआ को पकड़ने की मांग की गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जगह पर तेंदुए के मिलने या दिखने की खबर से दहशत का माहौल है.
कुछ दिन पहले बुराड़ी और मुखमेलपुर इलाके में भी एक तेंदुआ देखा गया था. उसी के अगले दिन सड़क हादसे में एक तेंदुए की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और खुद को सुरक्षित समझने लगे थे कि अब तेंदुआ मर चुका है तो दहशत खत्म हो चुकी है. लेकिन बीती रात मुखमेलपुर गांव में खेतो में काम कर रहे कुछ किसानों ने फिर से तेंदुए को खेतों में घूमते हुए देखा.इसके बाद से अब पूरा गांव डरा हुआ है दहशत में है.
किसानों का कहना है कि वन विभाग सीधे तौर पर लापरवाही कर रहा है. तेंदुए के दिखने की खबर की पुष्टि हो चुकी है. क्योंकि जो पैरों के निशान खेतों में मिले हैं. वह तेंदुए के ही है ऐसा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि खेत मे तेन्दुए के होने के बावजूद वन विभाग की तरफ से ना तो कोई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और ना ही जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.