मुखर्जीनगर के कोचिंग सेंटर में आग नई दिल्ली:दिल्ली के मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया है. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. साथ ही दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे रेस्कयू अभियान चलाया. वहीं इस घटना में करीब 25 बच्चों के घायल होने की जानकारी है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संस्कृति इंस्टीट्यूट की एचआर हेड एकता कालरा ने बताया कि नीचे फ्लोर पर मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. रस्सी के सहारे नीचे कूदने की वजह से कुछ बच्चों को चोटें आई हैं. उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
स्टूडेंट हब बना हुआ है मुखर्जी नगर: मुखर्जी नगरस्टूडेंट हब बना हुआ है. यहां पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट रहते हैं. आज दोपहर को अचानक यह आग लगी है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में कोचिंग चल रही थी उसके मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. फिलहाल मौके पर दमकर की गाड़ियां आग की कूलिंग कर रही है. कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मची थी. आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरकर जान बचाते दिखें. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वीडियो में देख जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी के सहारे नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं.
केजरीवाल ने आग की घटना को बताया दुर्भाग्य पूर्ण:दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि स्थिती कंट्रोल में है. इस हादसे के बाद कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अभी मिलना बाकी है. सवाल यह कि क्या कोचिंग सेंटर के संचालकों ने फायर की एनओसी ली थी या नहीं. क्या सेंटर के अंदर कैपेसिटी से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था. बिल्डिंग में इमरजेंसी एग्जिट क्यों नहीं बनाई गई. इन तमाम लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है. इन सभी सवालों का जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा.
ये भी पढ़ें:Delhi Fire: दिल्ली के खान मार्केट में एक रेस्तरां में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना: केजरीवाल के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि केजरीवाल के कारण दिल्ली की जनता की जान पर बनाई है. कभी डीटीसी बसों का जलना. कभी इस प्रकार की खबरें. केजरीवाल सरकार का अग्निशमन विभाग पूरी तरह से फेल है और जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. केजरीवाल बताएं क्या यह जितनी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट है यह एनओसी लेते हैं या नहीं? क्या केजरीवाल इसमें भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं? केजरीवाल को दिल्ली की जनता की जान से खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है.
ये भी पढ़ें:Fire in Mukherjee nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे छात्र