नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार की रात तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है. तेंदुए की खबर लगते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करने के बाद चली गई. वहीं, वन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर जाएगी.
बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड की मानें तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था. सूचना के बाद मौक पर पुलिस पहुंची. वन विभाग को भी सूचित किया गया था. बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तेंदुआ वहां से गायब हो गया. बवाना dsiidc के सुरक्षा गार्ड ने तेंदुआ को देखा था. गार्ड की माने तो तेंदुआ नील गाय का पीछा कर रहा था, और नील गाय का पीछा करते हुए अचानक वो गायब हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस वापस चली गई. कहा जा रहा है कि मंगलवार को वन विभाग की टीम को भी बुलाया जा सकता है और तेंदुए को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा सकता है.