दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

76 बच्चों को ढूंढ़ने पर महिला हेड कॉन्स्टेबल को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

दिल्ली पुलिस ने लापता हुए 76 बच्चों को ढूंढ़ने वाली महिला हेड कॉन्स्टेबल को आउट ऑफ टर्न तरक्की देने का फैसला किया है. महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढका इन दिनों उत्तर बाहरी जिले के समयपुर बादली थाने में तैनात हैं.

out of turn promotion given to female head constable in badli
महिला हेड कॉन्स्टेबल आउट ऑफ टर्न तरक्की

By

Published : Nov 18, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने लापता हुए 76 बच्चों को ढूंढ़ने वाली महिला हेड कॉन्स्टेबल को बिना बारी की तरक्की देने का फैसला किया है. बरामद बच्चों में 56 की उम्र 14 साल से कम की है. महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढका इन दिनों उत्तर बाहरी जिले के समयपुर बादली थाने में तैनात हैं.

पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने किया था ऐलान

बता दें कि इस साल पांच अगस्त को पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने गुमशुदा बच्चों को खोजने के काम को प्रोत्साहित करने के लिए यह घोषणा की थी. इसके तहत कोई भी हेड कॉन्स्टेबल या कॉन्स्टेबल अगर एक कैलेंडर वर्ष में 14 साल से कम उम्र के न्यूनतम 50 लापता बच्चों को बरामद करेगा तो उसे बिना बारी की तरक्की दी जाएगी. हालांकि इन 50 बच्चों में 15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम होनी चाहिए.

3 महीने के अंदर 70 बच्चों को ढूंढ़ा

समयपुर बादली थाने में तैनात सीमा ढका गायब बच्चों को ढूंढ़ कर तरक्की पाने वाली पहली महिला पुलिसकर्मी हैं. उन्होंने तीन माह से कम समय में 76 बच्चों को ढूंढ़ा है. उनके द्वारा बरामद बच्चे दिल्ली के विभिन्न थानों से गायब थे और इन्हें बिहार, बंगाल एवं देश के अन्य हिस्सों से बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगस्त से अब तक पूरी दिल्ली में 1440 बच्चे बरामद किए जा चुके हैं.

बता दें कि इस तरीके के काम में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और साथ ही साथ अन्य पुलिसकर्मियों को काम करने का जज्बा भी पैदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details