नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने लापता हुए 76 बच्चों को ढूंढ़ने वाली महिला हेड कॉन्स्टेबल को बिना बारी की तरक्की देने का फैसला किया है. बरामद बच्चों में 56 की उम्र 14 साल से कम की है. महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढका इन दिनों उत्तर बाहरी जिले के समयपुर बादली थाने में तैनात हैं.
पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने किया था ऐलान
बता दें कि इस साल पांच अगस्त को पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने गुमशुदा बच्चों को खोजने के काम को प्रोत्साहित करने के लिए यह घोषणा की थी. इसके तहत कोई भी हेड कॉन्स्टेबल या कॉन्स्टेबल अगर एक कैलेंडर वर्ष में 14 साल से कम उम्र के न्यूनतम 50 लापता बच्चों को बरामद करेगा तो उसे बिना बारी की तरक्की दी जाएगी. हालांकि इन 50 बच्चों में 15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम होनी चाहिए.