नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी के सेक्टर-9 के डीसी चौक स्थित बाजार में लगातार कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इसकी शिकायत पर एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई तक के लिए डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया है. साथ ही ये भी साफ किया गया है कि अगर इसके बाद भी बजार में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन होता है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कोविड-19 के मामले कम होने पर सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी थी. साथ ही बाजारों को खोलने के लिए कई नियम बनाए गए. इसके तहत बाजार में उचित दूरी का ख्याल रखने और मास्क पहनने सहित कई और नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन होता नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में एसडीएम अलीपुर हर्षित जैन ने डीसी चौक बाजार को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया.