दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Public Opinion : MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संग्राम पर क्या है दिल्ली की जनता की राय, जानिए - BJP vs AAP

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गया है. AAP और BJP पार्षदों के बीच सदन में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद मेयर ने 27 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इस पूरे मामले पर जानें दिल्ली की जनता की राय..

स्टैंडिंग कमेटी चुनाव दिल्ली की जनता की राय
स्टैंडिंग कमेटी चुनाव दिल्ली की जनता की राय

By

Published : Feb 25, 2023, 2:39 PM IST

स्टैंडिंग कमेटी चुनाव दिल्ली की जनता की राय

नई दिल्ली: एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान शुक्रवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले, जिससे स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में बाधा पहुंची और इसे 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया. सदन में हंगामा और मारपीट के बाद देर रात दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने थाने पहुंचकर बीजेपी के पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान शैली ओबेरॉय ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले पर दिल्ली के आम नागरिकों की क्या राय है पढ़ें.

AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर मारपीट: दिल्ली के आम नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के पार्षदों में भिड़ंत हुई, यह पहले कभी किसी भी सदन में देखने को नहीं मिला. लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम सिविक एजेंसी है, जहां लोगों की सेवा करने के लिए शपथ ली जाती है. लेकिन यहां दोनों ही पार्टियों के पार्षदों द्वारा कुर्सी हथियाने के लिए मारपीट की गई है. सदन में फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे पर हमला कर सदन की गरिमा को तार-तार किया गया है.

लोगों ने यह भी कहा कि लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और निगम में जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए भेजे जाते हैं. लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आम चुनाव होता है और जब नेता खुद को सबसे ऊपर समझने लगे, तो इस तरह के बर्ताव सदन में होना लाजमी है. सदन में इस तरह के हंगामे करने के बाद दिल्ली के विकास कार्यों पर असर पड़ेगा और यहां की जनता के काम पूरे नहीं होंगे. दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप पार्टी से पंजाब संभल नहीं रहा है और मुंबई को संभालने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:MCD Standing Committee Polls: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, अब 27 फरवरी को दोबारा होगा

वहीं, भाजपा बुराड़ी वार्ड नंबर 6 से निगम पार्षद अनिल त्यागी ने कहा कि वह दूसरी बार जीत कर आए हैं. पहले कभी इस तरह के हंगामे किसी भी सदन में नहीं देखे गए. आम आदमी पार्टी ने इस बार जेबकतरों को टिकट दिया है और ज्यादातर जेबकतरे जीतकर सदन में पहुंचे हैं, जो अपनी हरकतों से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मर्लोना और पार्षद दुर्गेश पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों की सलाह पर मेयर शैली ओबरॉय काम कर रही थी.

ये भी पढ़ें:Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details