दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Admission: लॉ फैकेल्टी में PG के लिए बची हैं केवल 541 सीटें, मेरिट पर होता है दाखिला - admission

दिल्ली विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ लॉ में केवल 541 सीटों पर छात्रों का दाखिला होना बाकी है. कुल 2541 सीटें पीजी कोर्स में निर्धारित की गईं थी.

541 सीटों पर छात्रों का दाखिला होना बाकी etv bharat

By

Published : Jul 30, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ लॉ में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. 24 जुलाई से शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया दूसरी लिस्ट के अंतर्गत चल रही है. अब तक लॉ फैकल्टी में पीजी कोर्स के लिए 2000 तक दाखिले हो चुके हैं. दाखिला प्रक्रिया को लेकर ETV BHARAT की टीम ने लॉ फैकेल्टी मैं एडमिशन कमेटी की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर किरण गुप्ता से बात की.

541 सीटों पर छात्रों का दाखिला होना बाकी

'अब केवल 541 सीटों पर छात्रों के लिए मौका'
प्रोफेसर किरण गुप्ता ने बताया कि इस साल कुल 2541 सीटें पीजी कोर्स में निर्धारित की गईं थी. जिसमें से अब तक 2000 सीटों पर छात्रों ने दाखिला ले लिया है और केवल 541 सीटों पर छात्रों का दाखिला होना बाकी है.

सूची के आधार पर छात्रों का होता है दाखिला
प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि फैकल्टी ऑफ लॉ में दाखिले मेरिट के बेस पर होते हैं इसके लिए कोई कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की जाती है. केवल दाखिले की सूची जारी की जाती है. उसमें जितनी सीटें होती हैं उतनी ही सीटों की सूची जारी करते हुए छात्रों को दाखिला दिया जाता है.

'कई परेशानियों के कारण समय पर नहीं पहुंच पाए छात्र'
प्रोफेसर किरण गुप्ता ने बताया कि पहली सूची के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी छात्रों का आना जारी है. किन्हीं कारणों से जो छात्र दाखिले के लिए नहीं पहुंच पाए हैं. हम उनकी क्वेरी को सुन रहे हैं. उसे हल कर रहे हैं. जो छात्र किसी परेशानी या फिर दूसरे राज्यों से किसी कारण से ऐडमिशन के लिए नहीं पहुंच पाए हैं. उन्हें बाद में दाखिला दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 31, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details