नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ओला, उबर, रैपिडो की बाइक सर्विस पर बैन लगा दिया है. आदेश का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. ऐसे में Ola, Uber और Rapido में काम कर रहे हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है.
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत जुर्माना:राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अब आपको ओला, उबर और रैपिडो जैसी बाइक टैक्सी सर्विस नहीं दिखाई देंगी. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने इस पर पाबंदी लगा दी है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के आधार पर ओला, उबर और रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 1,00,000 रुपए तक का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है.
परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि Ola, Uber और Rapido कमर्शियल ऑपरेशन में प्राइवेट रजिस्ट्रेशन नंबर वाले टू व्हीलर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में अगर कोई किसी भी प्राइवेट मोटरसाइकिल का इस्तेमाल टैक्सी सर्विस के रूप में करता है तो उसको पहली बार में 5000 और दूसरी बार में 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ कम से कम तीन साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को भी सस्पेंड किया जाएगा.