नई दिल्ली: एक शख्स पैसों के लालच में ठगी का शिकार बन गया. मामला दिल्ली के प्रेम नगर का है. जहां बीते 16 जुलाई को एक शख्स से दो युवकों ने 28 हजार रुपये की ठगी की. दोनों ने शख्स को नोट की आकार में कागज की गड्डी थमाएं. पुलिस ने इस मामले में बैक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
बीते 16 जुलाई को प्रेम नगर पुलिस को एक व्यक्ति से 28 हजार रुपये की ठगी होने की जानकारी मिली थी. शख्स ने बताया कि उसको दो युवकों ने लालच देकर नोट की शेप में बनाई गई कागज की गड्डी थमा दी थी. गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा हुए थे. एसएचओ आदित्य रंजन की देखरेख में पुलिस की टीम ने बैंक के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें पकड़ा गया दीपक अपने दोस्त के साथ बातचीत करता और बाहर खड़ी सैंट्रो में जाता दिखाई दिया. पुलिस ने कार मालिक के बारे में पता किया. आरोपी सुशील ने पूछताछ करने पर बताया कि वह बैंक में दीपक नाम के साथी के साथ गया था. शिकायतकर्ता को उन्होंने 28 हजार रुपये निकलवाते हुए देख लिया था.