नई दिल्लीः पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. मस्जिद के गेट नंबर एक के सामने हुई इस घटना में 30 साल के शख्स की मौत हो गई है, जिसकी पहचान समीर के रूप में हुई है. समीर वहां के एक होटल में काम करता था. जानकारी के मुताबिक देर रात कुछ बदमाश होटल आए और उसके मालिक के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच, समीर वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा. तभी हथियार से लैस बदमाशों ने गोलियां चला दी. इसमें समीर को गोली लग गई.
घटना के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. समीर को घायल अवस्था में लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समीर के परिवार में पत्नी के अलावा उसकी दो बेटियां भी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मौके पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे इस मामले की सूचना पुलिस को मिली. यह घटना जामा मस्जिद थाना इलाके के "या रब चला दे होटल" के पास हुई है.