दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाजितपुर में खूनी खेल में तब्दील हुआ पड़ोसियों का विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या - delhi crime news

बाजितपुर गांव में पड़ोस की महिलाओं के बीच विवाद हो गया है. दरअसल पड़ोसी ने युवक को गोली मार दी. जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 3:09 PM IST

बाजितपुर में खूनी खेल में तब्दील हुआ महिला पड़ोसियों का विवाद

नई दिल्ली: राजधानी के बाजितपुर गांव में एक युवक को पड़ोसी ने गोली मार दी. जिससे घटना में सुमित की मौत हो गई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद को लेकर दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस झगड़े में घर के अन्य लोग भी शामिल हुए. इसी बीच एक महिला के पति निरंजन ने दूसरी महिला के देवर सुमित को गोली मार दी. इसके बाद परिजनों ने सुमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:Obscene act in Delhi Metro: मेट्रो में लड़की के सामने युवक ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आरोपी निरंजन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही साथ निरंजन के पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस लगातार निरंतर से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि जिस हथियार से गोली मारी गई उसका लाइसेंस है या फिर अवैध तरीके से हथियार रखा गया था. बता दें, राजधानी में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:Road Accident: कालिंदी कुंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत, बहन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details