दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में साल के पहले दिन सड़क हादसे में एक की मौत, जानें पूरा मामला - आजादपुर फ्लाईओवर

Road accident in Delhi: दिल्ली में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. वहीं हादसे में उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in Delhi
road accident in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 5:21 PM IST

ऑटो चालक

नई दिल्ली:राजधानी में नए साल की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल मामला आजादपुर फ्लाईओवर का है, जहां सोमवार सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित कार ने एक अन्य कार को टक्कर मारी और उसके बाद एक ऑटो से टकराती हुई पलट गई. घटना के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे, जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के रहने वाला सुभाष और उसका एक मित्र सुबह करीब बजे आजादपुर फ्लाईओवर से जा रहे थे. दोनों मुकुंदपुर से वजीरपुर की तरफ जा रहे थे. कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक उसे संभाल न सका और यह हादसा हो गया. मृतक का ही नाम सुभाष था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, आदर्श नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पिकअप चालक ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, सब इंस्पेक्टर की मौत

गौरतलब है कि नए साल या इसके आसपास ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले सामने आते ही हैं. हालांकि, इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो जाना, इसे गंभीर बना रहा है. बताया गया कि घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार में मातम छा गया. पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Last Updated : Jan 2, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details