नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें डेंगू को लेकर चर्चा होनी है. इसके लिए अतिरिक्त मात्रा में मार्शल नियुक्त किए गए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस की भी नियुक्ति की गई है. ताकि आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद सत्र की कार्यवाही में बाधक ना बने.
इस विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी के पार्षदों के आने की मनाही है. पिछले सत्र में हंगामा होने के बाद 'आप' के सभी पार्षदों को निष्कासित कर दिया गया है. सिर्फ 4 पार्षद ही आम आदमी पार्टी के विशेष सत्र में हिस्सा ले पाएंगे.