दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD में एक दिन का विशेष सत्र, 'आप' के सिर्फ चार निगम पार्षद ले पाएंगे हिस्सा - etv bharat hindi

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

North MCD में एक दिन का विशेष सत्र

By

Published : Sep 30, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें डेंगू को लेकर चर्चा होनी है. इसके लिए अतिरिक्त मात्रा में मार्शल नियुक्त किए गए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस की भी नियुक्ति की गई है. ताकि आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद सत्र की कार्यवाही में बाधक ना बने.

इस विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी के पार्षदों के आने की मनाही है. पिछले सत्र में हंगामा होने के बाद 'आप' के सभी पार्षदों को निष्कासित कर दिया गया है. सिर्फ 4 पार्षद ही आम आदमी पार्टी के विशेष सत्र में हिस्सा ले पाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
साथ ही मेयर के आदेशों के बाद इस बार सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए हैं. दो दर्जन से ज्यादा मार्शलों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को सुरक्षा इंतजाम के लिए निगम के अंदर तैनात किया गया है.

इस बार के सत्र में काफी हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद सत्र के अंदर जबरदस्ती घुसने के प्रयास कर सकते हैं. जिसके चलते सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details