नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की तरफ से एक दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होने वाला है. इसकी तैयारियों में CTI और डूसा जुट गई है. सितंबर के पहले हफ्ते में एक दिवसीय फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि फेस्टिवल में 'ट्रिपल F' का तड़का होगा. विजिटर्स फैशन, फूड और फॉक का आनंद ले सकेंगे.
इस फेस्टिवल में लोग चांदनी चौक के मशहूर और ब्रैंडिड कपड़ा व्यापारियों के स्टॉल, पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट पकौड़ी, टिक्की, गोलगप्पे, भल्ले-पापड़ी, कचौड़ी, चीला और समौसे का लुत्फ उठा सकेंगे. फेस्टिवल में इवेंट्स के लिए बड़ा स्टेज सजाया जाएगा, वहां दिनभर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहेंगे. फैशन शो आयोजित होंगे. दिल्ली के तमाम व्यापारी संगठन और फैक्ट्री ऑनर को सम्मानित किया जाएगा.
इसमें राजनीतिक दलों के नेता, फिल्मी सितारे, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस के अधिकारी और समाज के बड़े लोग भी आएंगे. इसके अलावा बृजेश ने बताया कि इस फेस्टिवल में बच्चों के लिए विशेष रूप से एक केजोल भी बनाया जा रहा है, जिसमें उनके खेलने के लिए खिलौने और कुछ झूलों का इंतजाम किया जाएगा.
बृजेश ने बताया कि CTI ने 50 अलग-अलग काउंसिल बनाई है. इनके जरिए दिल्ली में बिजनेस कॉन्क्लेव, एग्जीबिशन, सेमिनार और इवेंट्स होंगी. इसी कड़ी में चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. इसमें सुभाष खंडेलवाल, विष्णु भार्गव, मालविका साहनी, गुरमीत अरोड़ा, रमेश आहूजा, तरुण चतुर्वेदी डूसा से विष्णु मंगलानी, राकेश कपूर, सनी ठक्कर और रजनीश ग्रोवर आदि शामिल होंगे.